MP में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है?:अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 16000 रूपये कैसे आवेदन करें

MP में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है?:अब गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 16000 रूपये कैसे आवेदन करें

श्रमिक सेवा योजना मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है योजना महिलाओं के लिए जारी किया गया है वह महिला जिसके एक या दो बच्चे हो उस महिला को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा इसमें महिलाओं को बच्चा होने के बाद ₹16000 सरकार द्वारा दी जाएगी गर्भवती महिला को संबल कार्ड बनवाना पड़ेगा और आपको आंगनवाड़ी में जाकर 3 महीने पर अपना पंजीयन करण करवाइए अगर आप सही समय पर अपना जांच नहीं करवाएंगी तो आपका पैसा ₹4000 कट जाएगा इसलिए आपको आंगनवाड़ी में जाकर क्या काम से कम चार बार आपको जांच करवाना होगा पहले जांच आपको आपकी 12 सप्ताह पर होगी मतलब 3 महीने अंदर ही होगी और दूसरी जांच 14  से 26 सप्ताह के अंदर( 4 से 6 महीना)  जांच किया जाएगा तथा तीसरी जांच 27 से 32 सप्ताह के अंदर (7 से 8 महीने) जांच किया जाएगा और चौथा जांच 34 सप्ताह के अंदर यानी की 9 महीने पर यह जांच किया जाता है यह कर जांच गर्भवती महिला को करवाना अनिवार्य है   जांच होने के बाद पता चलता है कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं इसलिए जांच करवाना अनिवार्य है अगर गर्भवती महिला का जांच दो तो हुआ है और एक छूट गया है तो उसे जांच का पैसा कट जाएगा उसको आप ऐसा नहीं मिल सकता है इसलिए आपको कर जांच करवाना अनिवार्य है।

श्रमिक सेवा योजना के तहत महिलाओं को कम से कम कर जांच करवाना अनिवार्य है उसे पता चलता है कि जच्चा बच्चा स्वस्थ है है कि नहीं मां कैसी है बच्चा कैसा है मां के पैर में सूजन और खून की कमी है कि नहीं मां की तबीयत ठीक है कि नहीं बच्चा ठीक है कि नहीं आप चार बार जांच करवाने जाएंगे तब यह आपको पता चलेगा कि मां और बच्चा ठीक है कि नहीं इससे पता चल जाता है कि मैं ठीक है और बच्चा भी ठीक है अगर कोई दिक्कत रहेगा तो आपको दवा भी आंगनबाड़ी वाले देंगे आपको कोई दिक्कत रहेगा तो आपको दवा भी दिया जाएगा तथा डिलीवरी के बाद आपको ₹16000 दी जाएगी आपका डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही होनी चाहिए।

Prasuti Sahayata Yojana Overview

योजना का नाम   


मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति

उद्देश्य

एक या दो बच्चों वाली महिलाओं को मिलेगा  धनराशि

राशि

   16000

लाभार्थी

महिलाएं

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन /ऑफलाइन

ऑफिशल वेबसाइट

Prasuti Sahayata Yojana उद्देश्य क्या है

श्रमिक सेवा योजना उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर अपना जांच करवाना होगा और एक से दो बच्चे वाले महिलाओं को ही 16000 रूपये दिया जाएगा गर्भवती महिला को आंगनवाड़ी में समय-समय पर जांच करवाना होगा और उनका डिलीवरी सरकारी अस्पताल में होना चाहिए तथा गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण लगवाना चाहिए।

Prasuti Sahayata Yojana चार जांच करवाए

  1. 12 सप्ताह में। यानी की 3 महीने के अंदर
  2. 14-26 सप्ताह में यानी की 4 से 5 महीने के अंदर
  3. 27-32 सप्ताह में यानी की 7 से 8 महीने के अंदर
  4. 34 सप्ताह में यानी की 9 महीने के अंदर

Prasuti Sahayata Yojana दस्तावेज क्या है

  • आधार कार्ड
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • संबल कार्ड
  • MCP कार्ड
  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
  • अपना और अपने पति का का बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Prasuti Sahayata Yojana लाभ क्या है

  • इस योजना के अनुसार गर्भवती महिलाओं को ₹16000 दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत गर्भवती महिला और उसके बच्चे को स्वास्थ्य एवं बेहतर बनाना है।
  • इस योजना के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पहली किस्त 4000 का ले जाएगी।
  • गर्भवती महिला को चार बार ANM से जांच कराने पर दूसरी किस्त के तौर पर ₹12000 दी जाएगी।
  • जन्म के बाद नवजात शिशु और उसका टीकाकरण करवाने पर आर्थिक सहायता दी जाती है।

Prasuti Sahayata Yojana ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोडिंग करना होगा

MP में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है

  • सबसे पहले आपको निकटतम ब्लॉक अधिकारी कार्यालय पर जाना होगा।
  • वहां से आप मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आवेदन फार्म पर मांगी गई दस्तावेज को ठीक तरह से भरे।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फिर आपको आवेदन फॉर्म जमा कर देना होगा।
  • इसी तरह से आप मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना का फॉर्म ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Maharashtra Bank Personal Loan Apply 2024

Prasuti Sahayata Yojana FAQ,S

श्रमिक सेवा योजना के तहत महिलाओं को कम से कम कितने बार जांच करवाना चाहिए?

श्रमिक सेवा योजना के तहत  गर्भवती महिलाओं को चार बार जांच करवाना अनिवार्य है।

श्रमिक सेवा योजना के गर्भवती महिला को सरकार द्वारा कितना राशि दिया जाएगा?

इस योजना के तहत गर्भवती महिला को सरकार द्वारा ₹16000 की राशि दी जाएगी।

गर्भवती महिला को पहले जांच कितने सप्ताह पर करवाना अनिवार्य है?

गर्भवती महिला को 12 सप्ताह के अंदर ही जांच करवाना अच्छा रहता है।

श्रमिक सेवा योजना का क्या उद्देश्य है?

श्रमिक सेवा योजना का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को एक से दो बच्चे वाली गर्भवती महिला को सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा जिसमें गर्भवती महिला को ₹16000 सरकार द्वारा दी जाएगी और समय-समय पर  आंगनवाड़ी में जाकर जांच करवाये और गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण लगाना चाहिए और उनका डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही होना चाहिए।

Leave a Comment