Chola One Personal Loan Online Apply
यदि आप चोला वन के एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी बताएंगे कि आप किस तरीके से चोला वन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई कर सकते हैं चोला वन से आपका 3 लाख का लोन तुरंत ले सकते हैं अगर मैं इंटरेस्ट रेट की बात करें तो यह 14% से 36% तक इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है मीणा मन आपको 3 महीने और मैक्सिमम आपको 36 महीने का टाइम पीरियड दिया जाता है जिसके द्वारा आप अपना एमी भर सकते हैं और चोला वन एप्लीकेशन में आपको फिजिकल कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाता है आपके सिविल के हिसाब से ही आपको लोन दे दिया जाता है इसमें कोई भी डॉक्यूमेंट का रिटायरमेंट नहीं होता है और इसमें आपका पेपर लेस प्रोसेस होता है और ऑनलाइन ही अप्लाई हो जाता है
Chola One Personal Loan Eligibility
अगर हम एलिजिबिलिटी की बात करें तो इसमें इसमें आपका self employment को भी लोन दिया जाता है और इसमें आपका सिविल स्कोर 700 या 700 के ऊपर होना चाहिए तभी आपको इसमें लोन आसानी तरीके से मिल जाता है और यदि आपने कभी भी चोला वन में लोन लिया हुआ है तो आपका कोई भी डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट नहीं होता है आपको बहुत आसानी तरीके से आपके पस्त हिस्ट्री को देखकर ही आपको लोन दे दिया जाता है और इसमें हम बात करें कि आपको कितना लोन मिल सकता है तो इसमें आपको कम से कम 10 लाख तक का लोन मिल सकता है यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको बहुत आसानी से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है और यदि आपका सिविल स्कोर थोड़ा सा काम है तो आपको 50000 से एक लाख के बीच में आपको लोन दिया जाता है और यह डिपेंड करता है आपके सिविल स्कोर के ऊपर और इसमें इंटरेस्ट रेट भी अधिक चार्ज किया जाता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है फिर भी आपको लोन दे दिया जाता है लेकिन इसमें आपको इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगा दिया जाता है और इसमें आपका मिनिमम एज 21 से 75 तक होना चाहिए तभी आपको इस ऐप के माध्यम से लोन दिया जाता है और आप यदि किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो आपको उसके बेस्ट पर भी लोन दिया जाता है और आपसे उसमें बैंक मिनी स्टेटमेंट भी मांगा जाता है जिस भी कंपनी में आप काम कर रहे हैं और आपका सैलरी जी भी बैंक में आ रहा है उसका मिनी स्टेटमेंट मांगा जाता है और आपसे कंपनी का 3 महीने का पेमेंट स्लिप भी मांगा जाता है
Chola One Personal Loan interest Rate and charges
यदि आप जानना चाहते हैं कि चोला वन में आपको कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा और उसके क्या-क्या चार्ज है तो हम आपको नीचे निम्न रूप से बताए हैं कि आपको कितना इंटरेस्ट रेट और चार्ज लगाए जाएगा और इंटरेस्ट रेट क्या रहेगा
- Interest rate: 14% to 36% p.m
- Loan amount: up to Rs 35 lakh
- Tenure: Up to 5 years
- Processing Fee: 4 – 6 % + GST
Chola One Personal Loan Simply Application Process
- Eligibility
- KYC
- Pre Sanction
- Post Sanction
Chola One Personal Loan Document
- Aadhar card
- Pan card
- Bank passbook
- Email id
- Mobile number
Chola One Personal Loan Documents and Eligibility
- Indian Citizen
- 23 to 65 years of age
- Monthly income above Rs 10,000
Chola One Personal Loan Requirements
Salaried Loan Document | Professional loan Document | Self- Employed Loan Document |
Aadhar card | PAN card | PAN card |
PAN card | Aadhar card | Aadhar card |
Bank account details | Bank account details | Bank account details |
Registration information Proof | Registration information Proof |
Chola One Personal Loan Online Apply process
यदि आप चोला वन से पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आप किस तरीके से चारकोल वन में पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन के द्वारा
चोला वन में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पर सर्च करना होगा चोला वन
Chola One जैसे ही सर्च करते हैं ऐसे ही आपको चोला वन का एप्लीकेशन दिखाई देगा और उसको आप इंस्टॉल कर लेंगे
Chola One एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको ओपन बटन पर क्लिक कर देना है
एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने एलाऊ का ऑप्शन आएगा एलाऊ ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे
जैसे ही आप एलाऊ करते हैं उसके नीचे done का ऑप्शन आएगा done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे
उसके बाद आपको लैंग्वेज का सिलेक्शन करने के लिए आएगा जो भी आपको भाषा चुना है वह भाषा चुनकर अप्लाई पर नंबर क्लिक कर देना है
अब आपसे मोबाइल नंबर डालने के लिए बोलेगा मोबाइल नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी बटन पर क्लिक कर देंगे गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वेरीफाइड बटन पर क्लिक कर देंगे
आगे बढ़ाने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा उसमें आपसे टर्म ऑफ कंडीशन के बारे में बोला जाएगा एग्री वाले बटन पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप एग्री बटन पर क्लिक करते हैं ऐसे ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको सभी प्रकार का लोन दिखाई देगा और जब आप जिस भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उसे लोन पर क्लिक करना होगा हम फिलहाल में पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो पर्सनल लोन पर क्लिक करेंगे
पर्सनल लोन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन शो करेगा वहां पर आपको क्लिक फॉर कैश इन 15 मिनट दिखाई देगा उसे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
उसके बाद आपसे पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा पैन का नंबर डालने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देंगे
कंटिन्यू बटन क्लिक करने के बाद आपसे फिर नाम और पिन कोड पूछा जाएगा डालने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है
कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप सैलेरी पर्सन है या प्रोफेशनल है जो भी आप है वह डालने के बाद कंपनी नाम डालने के बाद आप अपने महीने के सैलरी डालेंगे डालने के बाद आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप प्रक्रिया बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने लोन अमाउंट शो कर दिया जाता है आपको कितना लोन अमाउंट ऑफर किया गया है जब आपको लोन अमाउंट सो कर दिया जाएगा तो आपको नीचे प्रक्रिया बटन पर क्लिक कर देना है
उसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा आप उसमें आधार वेरिफिकेशन करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देंगे जैसे आपका आधार वेरिफिकेशन सक्सेसफुल हो जाता है
आधार वेरिफिकेशन होने के बाद आपको सेल्फी मांगा जाएगा आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके आप सेल्फी ले लेंगे
फिर आपसे बैंक अकाउंट डिटेल पूछा जाएगा जिस भी बैंक में आपको लोन अमाउंट लेना है उसे बैंक को आप सेलेक्ट करके बैंक डिटेल डालेंगे बैंक डिटेल डालने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देंगे
उसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है यदि आपके बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा नहीं पहुंचता है तो आपको 1 घंटे का वेट करना होगा फिर आपके बैंक खाते में पैसा जमा हो जाता है
Maharashtra Bank Personal Loan Apply 2024
Note: यदि आपको लोन अप्लाई करने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारी टीम द्वारा संपर्क कर सकते हैं और आप अपना परेशानी बता सकते हैं और हम आपकी परेशानी को हल कर देंगे
दोस्तों मेरा नाम Nirbhay Kumar है! इस वेबसाइट का Founder एवं Write हूं! दोस्तों मेरी रुचि banking,Loan एवं sarkari Yojana ज्यादा रहता है इसलिए मैं पिछले 3वर्षों से फाइनेंसर सरकारी योजना में Content Writing करता हूं